2023 शनि देव की पूजा कैसे करें | शनिवार को पूजा कैसे करें

इस पोस्ट में आप सभी को बताएंगे की शनि देव की पूजा कैसे करें और संपूर्ण शनिदेव की पूजा विधि और उसके साथ साथ शनिवार व्रत में क्या खाना चाहिए और शनि देव की पूजा करने से क्या फायदा है और साथ ही शनिदेव को प्रसन्न करने का आसान उपाय इस पोस्ट में हम बताएंगे

शनि देव की पूजा कैसे करें शनिवार को पूजा कैसे करें
शनि देव की पूजा कैसे करें | शनिवार को पूजा कैसे करें

नमस्कार साथियों आप सभी का इस पोस्ट में स्वागत है

शनि देव की पूजा कैसे करें (shaniwar ko puja kaise karen)-

शनि देव विधि शास्त्र के ज्ञाता है इसलिए उनको हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता कहा गया है शनिवार के दिन शनि देव का विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती या ढैया का प्रभाव होता है वह लोग खासतौर पर शनिवार को सूर्यपुत्र शनिदेव की पूजा करते हैं यदि आप पूजा के समय अपना मुख पश्चिम दिशा में करके पूजा करते हैं तो आपकी मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं

शनिवार के दिन शनि देव की पूजा किए जाने के पीछे कोई कथा नहीं है बल्कि कुंडली में उनके स्थान से इसका संबंध है हमारे शास्त्रों में मिलता है कि कुंडली में शनि देव के सप्तम भाव में होने के कारण सप्ताह का सातवां दिन उनको समर्पित कर दिया गया है इस कारण से जिन पर शनि का प्रभाव होता है वह शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को उनकी पूजा करते हैं

शनिदेव का जन्म जेठ मास की अमावस्या को हुआ था और दिन सोमवार था यानी कि शनिदेव का जन्म सोमवती अमावस्या के दिन हुआ था इसलिए शनिदेव का जन्म शनिवार के दिन होने की भूल ना करें

शनि देव की पूजा विधि –

  1.  शनिवार को पूजा करने के लिए सबसे पहले संकल्प जरूर ले
  2. शनिवार के दिन प्रात उठकर अपने कार्यों से निवृत्त होकर नहाकर शुद्ध हो जाना चाहिए
  3. उसके बाद काले कपड़े धारण करनी चाहिए
  4.  पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करें
  5. शनिवार के दिन सरसों के तेल से दिया जलाकर शनिदेव को अर्पित करें
  6. नीला पुष्प चढ़ाए, नीला वस्त्र समर्पित करना यह सब शनिदेव को बहुत अच्छा लगता है
  7. उसके बाद काली उड़द या फिर कोई भी काली वस्तु अवश्य भेंट करें
  8. पुराणों में एकमात्र शनि चालीसा शनिदेव को खुश करने का आसान तरीका है उसका पाठ करें
  9. शनिवार के दिन शनि देव के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है
  10. श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें फिर कुछ समय तक ध्यान लगाकर हनुमान जी की पूजा करें
  11. फिर अंत में हनुमान जी को सिंदूर और केला अर्पित करें
  12. शनि देव महाराज की पूजा में दान का विशेष महत्व है शनिवार के दिन काले वस्त्र और अन्य आदि का दान करना चाहिए

शनि चालीसा शनि स्त्रोत का जाप या शनि मंत्र का जाप अगर आप करते हैं तो आपके जीवन में शनि संबंधित जो समस्याएं हैं वह समाप्त होती है

शनिवार व्रत में क्या खाना चाहिए

अगर आप शनिवार के दिन व्रत रहते हैं यथाशक्ति आप दिनभर बिना कुछ खाए पिए ही व्रत रहे, शाम को शनि की उपासना करने के बाद आप व्रत का पारण करें यह आपके लिए श्रेष्ठ होगा तो उस दिन रात को कुछ खाकर आप अपना व्रत खोल सकते हैं जैसे तिल मिस्त्री काले उड़द की दाल से बनी खिचड़ी बनाकर खा सकते हैं या फिर कोई भी शाकाहारी खाना भी खा सकते हैं

शनि देव का पूजा करने से क्या फायदा है?

शनिवार का व्रत बहुत महत्व देता है इस कलयुग जीवन में ग्रहों का बहुत प्रभाव माना जाता है और उस पर भी शनि ग्रह अगर आपके कुंडली मे विराज मान है तो आपके जीवन में बहुत से कष्ट आने लगते हैं आपके कार्य जो है बहुत धीमी गति से होने लगते हैं अतः आप देखे होंगे जो लोग जीवन में बिना ज्यादा मेहनत के आगे बढ़ते हैं या आसानी से उनके पसंदीदा कार्य या जो कार्य करना चाहते हैं उनको प्राप्त होता है कहीं न कहीं उनकी कुंडली में शनि बहुत अच्छे होते हैं

शनिवार व्रत कैसे उठाएं–

  • पहली बात जिस वर्ष खरमास ना लगा हो उसी वर्ष शनिवार व्रत उठाना चाहिए
  • दूसरी चीज शुक्ल पक्ष में ही व्रत उठाना चाहिए
  • महीने के 2 पक्ष होते हैं कृष्ण पक्ष या शुक्ल पक्ष
  • शुक्ल पक्ष के किसी शनिवार को भी यह व्रत उठाया जा सकता है
  • व्रत उठाने के लिए आपको संकल्प करना चाहिए
  • संकल्प करते समय आप किसी ब्राह्मण से या स्वयं आप पूरे मनोभाव से भगवान शनिदेव से प्रार्थना करें और संकल्प में आपको 11, 21, 41 जो भी संख्या रखनी हो वह पहले ही निश्चित कर ले

शनि देव को प्रसन्न करने के आसान उपाय –

यह मन जाता है कि शनिदेव गरीबों, परेशान लोग ,बीमार लोगों में वास करते हैं अतः इस दिन आप काम करने वाले मजदूरों को गरीबों को जो खाया पिया नहीं हो या वृद्धों को भोजन कराते हैं या उनकी सेवा करते हैं या उनको कंबल दान करते हैं तो इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और भूल कर भी इन लोगों को सतना नही चाहिए जो लोग पूछते है की शनिवार को क्या नहीं करना चाहिए तो वह यह सब न करें

हमारे कुछ Related Posts 👇

इसे भी पढ़ें👉शनि देव की पूजा कैसे करें 

इसे भी पढ़ें👉 शनिवार को पूजा कैसे करें

इसे भी पढ़ें👉पितरों की पूजा कैसे करें 

 इसे भी पढ़ें👉 श्राद्ध पक्ष की पूजा के लाभ

शनि देव की पूजा से संबंधित आम सवाल (FAQs)

क्या शनि देव की पूजा वाकई मदद कर सकती है?

हां, शनि देव की पूजा से आपके जीवन में आने वाली चुनौतियों का समाधान संभव है। उनके अनुग्रह से व्यक्ति को अधिक संतुलन और सफलता मिल सकती है।

क्या शनि देव की पूजा को हर सोमवार करना जरूरी है?

नहीं, हालांकि सोमवार शनि देव के प्रिय दिनों में से एक है, लेकिन आप शनि देव की पूजा को किसी भी दिन कर सकते हैं।

क्या शनि देव की पूजा केवल विशेष व्यक्तियों के लिए है?

नहीं, शनि देव की पूजा सभी व्यक्तियों के लिए उपयुक्त है। यह व्यक्ति को संतुलन, सफलता और शांति प्रदान कर सकती है।

क्या मैं शनि देव की पूजा के लिए किसी पंडित की सलाह ले सकता हूँ?

जी हां, अगर आपको शनि देव की पूजा करने का विधान नहीं पता हो तो आप किसी विशेषज्ञ पंडित से सलाह ले सकते हैं।

शनि देव की पूजा का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य क्या है?

शनि देव की पूजा का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य उनके प्रति आदर और श्रद्धांजलि देना होता है, ताकि व्यक्ति उनके अनुग्रह को प्राप्त कर सके।

उम्मीद करता हूं साथियों आप सभी को यह पोस्ट शनिदेव की पूजा कैसे करें आप सभी को पसंद आया होगा और आप सभी के सारे सवालों का जवाब आपको मिल पाया होगा

नमस्कार

 हमारे कुछ Popular Post 👇

इसे भी पढ़ें👉अवसान माता  की पूजा कैसे करें 

इसे भी पढ़ें👉अवसान माता की पूजा सामग्री

इसे भी पढ़ें👉संकटा माता पूजा विधि और सामग्री 

 इसे भी पढ़ें👉 संकटा माता कहानी इन हिन्दी 

 इसे भी पढ़ें👉Top 5 अवसान माता की कहानी

इसे भी पढ़ें👉संपदा माता की पूजा कैसे करें

इसे भी पढ़ें👉 संपदा माता की कथा 

इसे भी पढ़ें👉चटपटा माता की पूजा सामग्री

इसे भी पढ़ें👉Best 3 चटपटा माता का गीत लीरिक्स 

इसे भी पढ़ें👉चटपटा माता की कहानी

इसे भी पढ़ें👉चटपट माता की आरती lyrics 

 इसे भी पढ़ें👉तुरंता माता पूजा विधि और सामग्री 

 इसे भी पढ़ें👉तुरंता माता कहानी इन LYRICS

इसे भी पढ़ें👉दुरदुरिया पूजा कैसे करें

 इसे भी पढ़ें👉 दुरदुरिया की कहानी 

. इसे भी पढ़ें👉 दुरदुरिया गीत with  Lyrics 

हमारे भजन  you tube पर सुनने के लिए तारा तिवारी भजन पर क्लिक करें👇

 तारा तिवारी भजन 

Leave a Comment