सखियों आज हम आप सभी को बताएंगे कि संकटा माता की पूजा कैसे करें और पूजा सामग्री उसमें क्या-क्या लगता है हमने पिछले पोस्ट में आप सभी को बताया था कि अवसान मैया की पूजा कैसे करें और संकटा माता की व्रत कथा इन हिन्दी अगर आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते है
नमस्कार ! मैं तारा तिवारी आप सभी का स्वागत करती हूं
सखियों आपको बता दें कि बिल्कुल अवसान माता की तरह ही संकटा माता की पूजा की जाती है
![]() |
संकटा माता की पूजा कैसे करें और पूजा सामग्री |
संकटा माता की पूजा विधि–
सबसे पहले सखियों आपको यह निर्णय लेना है कि आपको कितने लोगों के साथ आपको यह पूजा करनी है वैसे तो अवसान माता की पूजा में 7 लोग होती हैं और इस पूजा में 11 औरत होती हैं
तो आपको जितने लोगों की यह पूजा करनी है 1 दिन पहले शाम को ही उन सुहागिन को निमंत्रित कर दें और फिर सुबह उठकर सारी क्रिया से निवृत्त होकर जहां पर आपको पूजा करना है
और वहां पर साफ सफाई करके गंगा जल छिड़क लें और संकटा माता के लिए लाल वस्त्र का आसन लगा दे जब सुहागिन आए तो सबसे पहले उनके पैरों में महावर लगाएं 11 मिट्टी की ढेरी और गाय के गोबर की एक गौरी तैयार कर ले और इसको पान के पत्ते पर सजाते हुए गौरी को बीच में रखें
उसके बाद दो कलश का आप उपयोग करेंगे जिसमें एक माता रानी की पूजा के स्थान पर स्थापित होगा और दूसरे कलश का इस्तेमाल आप पूजा के लिए करेंगे
और इसके बाद आपको दो घी कि दीपक तैयार कर लेना है एक घी का दीपक कलश के ऊपर जलेगा और दूसरे घी के दीपक से आप अंत में संकटा माता की आरती करेंगे
अब आपके पास फूल माला हो तो फूल माला कलश पर और चौकी पर चढ़ा दें और उसके बाद सभी मिट्टी की ढ़ेली को और गौरी को साथ में कलश को सिंदूर लगाएंगे और बिंदी चढ़ाएंगे
उसके बाद जो संकटा माता पूजा करा रहा है वह सभी औरतों को बिंदी और सिंदूर लगाएंगे उसके बाद आप गुड़ और घी से अगियार करेंगे और फिर संकटा माता रानी को इलाइची लोंग पान का बीड़ा चढ़ाएंगे
संकटा माता की पूजा में सामग्री–
1) चूड़ी, सिंदूर, बिंदी लगती है
2) आम का पल्लव, कलश और दीपक लगता है
3) धूपबत्ती, इलाइची, लोंग और पान लगता है
4) गुलाबी रंग और फूल माला
5) मिट्टी की 11 ढेली लगती हैं
6) गाय के गोबर की गौरी
7) इस पूजा 11 औरत होती है जिसमें ( 9 सुहागिन, एक कन्या, एक विधवा) होती हैं
8) इसमें कुल 5 किलो प्रसाद रहेगा जिसमें –
👉 2 किलो चावल का आटा उसे भूंज लेंगे
👉 2 किलो चीनी ,एक पाव खोवा, एक पाव गरी छुहारा मसाला
Note- इसे शान कर ढूंढी बनाना है उसके लिए सिडा ( दूध पानी चीनी का शीड़ा बनेगा उतना बनाए जितना इस्तेमाल हो जाए बचना नहीं चाहिए) बनाना होगा
9) घी और पेड़ा (गुण )से अगियार किया जाएगा
संकटा माता की पूजा में लगने वाला प्रसाद–
संकटा माता की पूजा में कुल 5 किलो का प्रसाद रहेगा अगर आप 11 लोगों का कर रही है तो जिसमें 2 किलो चावल का आटा जिसे आप भून लेंगे उसके बाद 2 किलो चीनी ,एक पाव खोवा, एक पाव गरी छुहारा मसाला
इन सब को आपस में मिला लेना है उसके बाद आपको दूध और पानी का सिडा बनाना है और आपको याद रहे सिडा उतना ही बनाए जितना आप प्रसाद को मिलाने में उपयोग कर ले बचना नहीं चाहिए
अब इसको 11 भाग में बांट लें और सारा प्रसाद माता रानी को अर्पित करने के बाद सभी एक एक भाग ले ले
अब इसके बाद संकटा माता का गीत होता है अगर किसी सुहागन को संकटा माता की कहानी आती है तो वह कहती है और फिर अंत में संकटा माता की आरती होती है और फिर अंत में अक्षत और फूल से सभी क्षमा याचना करते हैं और इस तरह से संकटा माता की पूजा को संपन्न करते हैं
अगर आपको इसमें बताए गए किसी भी चीज में थोड़ा सा भी संदेह है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर सारे संदेह को दूर कर ले अगर और कोई समस्या हो तो कमेंट करके हमसे संपर्क कर लें 👇
इसे भी पढ़ें👉संपदा माता की पूजा कैसे करें
इसे भी पढ़ें👉संकटा माता किस्सा इन विडिओ
इसे भी पढ़ें👉 संकटा माता कहानी इन हिन्दी
इसे भी पढ़ें👉 संकटा माता व्रत कथा इन हिन्दी
इसे भी पढ़ें👉नवरात्रि में माँ दुर्गा की पूजा कैसे करें
👉 संकटा माता की पूजा विधि जानने के लिए यह वीडियो देखें 👇
और इस पोस्ट को भी शेयर करें
इसे भी पढ़ें👉चटपटा माता की पूजा सामग्री
इसे भी पढ़ें👉अवसान माता की पूजा सामग्री
इसे भी पढ़ें👉चटपट माता का सुंदर गीत
इसे भी पढ़ें👉 श्राद्ध पक्ष की पूजा के लाभ