2024 तुरंत आ माता की पूजा कैसे करें || तुरंता माता पूजा विधि और सामग्री

नमस्कार इस पोस्ट में आप सभी को हम बताएंगे तुरंत आ माता की पूजा कैसे कैसे करें और साथ ही साथ तुरंत आ माता पूजा सामग्री भी बताएगे और तुरंत आ माता की पूजा विधि के बारे में जानेंगे /इससे पहले आपको दुरदुरिया पूजा कैसे की जाती है इस पर पोस्ट दिया है अगर आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो क्लिक करके उसको पढ़ सकते हैं 

 

तुरंत आ माता की पूजा कैसे की जाती है तुरंत आ माता पूजा सामग्री   तुरंत आ माता की पूजा विधि तुरंत आ माता की कहानी तुरंत आ माता का गीत तुरंत आ माता की
तुरंत आ माता की पूजा कैसे करें

 

 नमस्कार मित्रों , मैं तारा तिवारी आप सभी का स्वागत करती हूं

 

तुरंता माता पूजा की सामग्री–

 

तुरंता माता की पूजा में भी जो सामग्री है सभी दुरदुरिया पूजा की सामग्री के समान ही है बस इसमें जो कुछ अंतर होता है वह प्रसाद में होता है और तुरंत माता की जो पूजा विधि भी है यह भी बहुत ही साधारण सभी दुरदुरिया पूजा की तरह ही है फिर भी हम आप लोगों को पूजा सामग्री बता देते हैं

1) सबसे पहले गाय के गोबर की गौरी होनी चाहिए

 

2) कलश  और दीपक होना चाहिए

 

3) धूपबत्ती लोंग इलाइची पान होना चाहिए

 

4) फूल माला और गुलाबी रंग होना चाहिए 

5) मिट्टी की सात ढेली भी होना चाहिए यह निर्भर करेगा कि आप कितने लोगों की पूजा कर रही है अगर आप इकहरी कर रही होंगी तो 7 लोग ही चाहिए अगर दोहरी कर रहे होंगे तो उसका दोगुना चाहिए

 

6) सिंदूर बिंदी और चूड़ी होनी चाहिए

 

7) आम का पल्लव भी होना चाहिए

 

8) घी भी होना चाहिए 

 

9) अगियार करने के लिए आम की लकड़ी या कंडी होनी चाहिए

 

यह सब तुरंत माता का पूजा सामान है जो हमने आपको बताया अब हम देखते हैं तुरंता माता की पूजा विधि-

 

 

तुरंत आ माता की पूजा कैसे होती है– 

 

यह पूजा भी दुरदुरिया के सभी पूजा के जैसी ही होती है जैसा हमने आपको बताया केवल इसमें प्रसाद अलग होता है और इस पूजा को किस तरह करना होता है सबसे पहले यह जानते हैं यह जो तुरंत आ माता की पूजा होती है वह तुरंत ही की जाती है

तुरंत का मतलब है कि जब मानता आप मानती हैं तो तुरंत आ माता उसे तुरंत ही मनोरथ को सिद्ध करती हैं तो मनोरथ सिद्ध होने के बाद यह पूजा टाली नहीं जाती है जितना जल्दी हो सके आप जल्द से जल्द ही पूजा कर दीजिए 

यह पूजा बहुत ही साधारण है कहने का मतलब यह है इस पूजा में बहुत ज्यादा विशेष तैयारी नहीं करनी होती है क्योंकि तैयारी हम लोग उस पूजा में कर पाते हैं जिसमें थोड़ा टाइम मिलता है लेकिन यह जो पूजा है इसको तुरंत ही करनी होती है

आपके पास पूजा सामग्री पूरी है या नहीं है कुछ प्रमुख चीजें अगर आपके पास है तो भी आप इस पूजा को कर सकते हैं अगर आप पूजा सामग्री मंगा सकती हैं तो बहुत अच्छा है मंगा लीजिए 

और यह पूजा दिन में आप किसी भी समय कर सकते हैं शाम के बाद नहीं कर सकते हैं बाकी आप दोपहर सुबह शाम से पहले पहले आप कर सकते हैं

इसमें यह जरूरी नहीं है कि जो सुहागने हो भोजन की हो या नहीं क्योंकि जब मनोरथ सिद्ध होने की जब सूचना मिलती है तो जरूरी नहीं है कि वह सुबह ही मिले ,तो आप कभी भी इस पूजा को कर सकती हैं

 

तुरंत आ माता की पूजा विधि —

 

सर्वप्रथम जब आपको यह पूजा करनी है तो आप सात सुहागिनी या फिर 14 सुहागिन को आमंत्रित कर दें उसके बाद जहां पर या पूजा आपको करनी है वह स्थान को साफ करके गंगाजल का छिड़काव करें

उसके बाद चौकी पर माता जी का विराजित करें और फिर जैसा कि पूजा सामग्री में आपको बताया है मिट्टी की ढ़ेली और गाय के गोबर की गोरी को आसन पर विराजित कर एक कलश भी स्थापित करें जिसमें गंगाजल भरा जाएगा और फिर ऊपर से आम की टेरी भी उसमें ऊपर से रखकर फिर इत्यादि आप जानते हैं उस प्रकार सजा दें

 

सभी सुहागिनों के आ जाने के बाद उनके पैर में महावर लगाएं अगर वह पहले से लगाई हो तो कोई बात नहीं अब सभी मां के आसन के चारों ओर घेरा बनाकर बैठ जाएंगे और फिर बारी-बारी से सब तुरंत आ माता की धूप बत्ती जला के, दीपक जला कर ,सिंदूर चूड़ी चढ़ाकर और पान का बीड़ा बनाकर चढ़ाए और जो प्रसाद हो माता रानी को अर्पित करें ,इस प्रकार पूजा करेंगे/ 

 

 इसके बाद सुहागिन तुरंत आ माता की कहानी एक दूसरे को सुनाएंगे और तुरंत आ माता की कथा भी कहेंगे उसके बाद तुरंत आ माता का गीत गाएंगे और फिर अंत में तुरंत आ माता की आरती करेंगे

 और प्रसाद को ग्रहण कर अपने घर के लिए प्रस्थान करेंगे

 

 इसे भी पढ़ें👉तुरंता माता कथा इन विडिओ 

 

click here for watch Turanta mata pooja video👇

 

आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर करें 

 

धन्यवाद राधे राधे

 
 
 
 हमारे कुछ popular post 👇
 

इसे भी पढ़ें👉चटपटा माता की पूजा सामग्री

 इसे भी पढ़ें👉Top 5 अवसान माता की कहानी

 इसे भी पढ़ें👉अवसान माता की पूजा सामग्री 

 हमारे भजन सुनने के लिए तारा तिवारी भजन पर क्लिक करें👇

 इसे भी पढ़ें👉 दुरदुरिया गीत with  Lyrics 

 इसे भी पढ़ें👉अवसान माता की कथा Lyrics सास-बहू 

Leave a Comment