आज हम आपको बताएंगे कि चटपटा माता की पूजा सामग्री और विधि क्या है हमने इससे पहले पोस्ट में आप सभी को बताया था कि चटपटा मैया की पूजा कैसे करें अगर आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते है 

चटपटा माता की पूजा विधि, चटपटा माता की पूजा सामग्री, चटपट माता, चटपटा मैया की पूजा, चटपटा मैया की पूजा कैसे करें, दुरदुरिया की पूजा कैसे करें
चटपटा माता की पूजा सामग्री

               नमस्कार मित्रों मैं तारा तिवारी आप सभी का स्वागत करती हूं

तो चलिए हम देखते हैं की चटपटा माता की पूजा में क्या क्या सामग्री लगती है

 

चटपटा माता की पूजा का समान —

1) सिंदूर लगता है

2) बिंदी लगती है

3) चूड़ियां लगती हैं

4) आम का पल्लव लगता है 

5) कलश और दीपक लगता है 

6) धूपबत्ती,लोंग, इलाइची,पान 

7) फूल माला, गुलाबी रंग

8) मिट्टी की साथ ढेली लगती है ( अगर 7 लोगों का है)

9) गाय के गोबर की गौरी लगती है 

10) अगर 7 लोगों का करना है( सवा किलो मिठाई)

11) अगर 14 लोगों का करना है ( ढाई किलो मिठाई )

12) घी पेड़ा से अगियार किया जाएगा

चटपटा माता की पूजा कैसे होती है — 

आपको जैसे हमने अपने पिछले पोस्ट में बताया था कि किस प्रकार से चट माता की पूजा की जाती है तो इसमें सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि 14 या फिर सात सुहागिन को आप दुरदुरिया चबवा सकती हैं आपको जितने लोगों का दुरदुरिया करना है उनको निमंत्रित कर दीजिए और उससे पहले आपको जो समान ऊपर बताया गया है उन सभी को इकट्ठा कर लें

 फिर अगली सुबह उठकर नहा धोकर स्वच्छ वस्त्र पहन कर जहां पर आपको पूजा करना हो वहां पर व्यवस्थित कर लें सारी चीजें और फिर जो हमने सामान बताया है उसका उपयोग आप सिंदूर,बिंदी, चूड़ी यह माताजी को चढ़ेगी उसके बाद आम का पल्लव यह कलश के ऊपर दीपक के साथ जला कर रखेंगे 

फिर माताजी की चौकी को और कलश को फूल माला चढ़ाएंगे, जितने लोगों का आपको करना है उतनी ही मिट्टी की ढेली और एक गौरी बनाकर चौकी पर सजाएंगे 

 और फिर धूप बत्ती इत्यादि माताजी को दिखाएंगे और फिर पान का बीड़ा लोंग, इलाइची, पान के साथ मां को चढ़ाएंगे उसके बाद फिर प्रसाद को बराबर बराबर 7 या 14 भागों में बांट कर मां को अर्पित करके सभी सुहागिन को दिया जाएगा उसके बाद फिर जो यह पूजा करा रहा है वह पेड़े और घी से अगियार करेगा  /

 और फिर जिन सुहागिनों को चटपट माता की सुंदर कहानी आ रही हो वह सभी को सुनाएंगे और जिसको चटपट माता का गीत आ रहा हो वह गीत सुनाते हुए फिर चटपट माता की आरती करेंगे और फिर अंत में चटपट माता की फेरी गीत से इस पूजा का समापन होगा 

 

 इसे भी पढ़ें👉चटपट मैया की पूजा कैसे करें 

 

इसे भी पढ़ें👉चटपटा माता की कहानी

 

 इसे भी पढ़ें👉चटपट माता का सुंदर गीत 

 

 इसे भी पढ़ें👉चटपट माता का फेरी गीत with lyrics

इसे भी पढ़ें👉चटपट माता की आरती lyrics 

 👉अगर नहीं समझ पा रहे हैं तो यह वीडियो देखें 👇

 

 

इसे भी पढ़ें👉संकटा माता की पूजा कैसे करें और पूजा सामग्री

 
  हमारे कुछ popular post 👇
 
 हमारे भजन  youtube सुनने के लिए तारा तिवारी भजन पर क्लिक करें👇
 
 
 इसे भी पढ़ें👉Top 5 अवसान माता की कहानी
 
 

 

Leave a Reply